उत्तराखंड में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए एक बार फिर सरकारी कार्यालयों को अगले 3 दिन बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं, शासन द्वारा पूर्व में जारी किए गए आदेशानुसार सभी सरकारी कार्यालय 28 अप्रैल तक के लिए बंद किए गए थे लेकिन अब इन कार्यालयों को 1 मई तक बंद करने का आदेश जारी किया गया है। वहीं 2 मई को रविवार पड़ रहा है, जिसके चलते अब सरकारी कार्यालय 3 मई को ही खुल पाएंगे। हालांकि इस दौरान आवश्यक सेवाओं से जुड़े विभागों के कार्यालय खुले रहेंगे।