Home उत्तराखंड रूद्रप्रयाग के नरकोटा में निर्माणाधीन पुल हादसे में सरकार की कार्रवाई, 2...

रूद्रप्रयाग के नरकोटा में निर्माणाधीन पुल हादसे में सरकार की कार्रवाई, 2 इंजीनियर निलंबित..

243
SHARE

सरकार ने रुद्रप्रयाग के नरकोटा में निर्माणाधीन पुल हादसे में सहायक अभियंता व कनिष्ठ अभियंता को निलंबित कर दिया है, जबकि एक अधिशासी अभियंता को अटैच कर दिया गया है। 20 जुलाई को नरकोटा में निर्माणाधीन पुल की सटरिंग गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई थी, जबकि छह घायल हो गए थे। प्रमुख अभियंता एयाज अहमद की तरफ से सौंपी गई रिपोर्ट में अभियंताओं पर निर्माणाधीन पुल की नियमित तौर पर मानिटरिंग नहीं करने का आरोप है।

प्रमुख सचिव (लोनिवि) आरके सुधांशु के निर्देश पर एई राजीव शर्मा को सस्पेंड कर पौड़ी कार्यालय से संबंद्ध कर दिया है, जबकि जेई रवि कोठियाल को देर शाम प्रमुख अभियंता ने संस्पेड किया है। अधिशासी अभियंता बलराम मिश्रा को मुख्यालय से संबंद्ध किया है। वहीं, रुद्रप्रयाग के अधिशासी अभियंता निर्भय सिंह को श्रीनगर की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रमुख सचिव, लोनिवि, आरके सुधांधु ने कहा कि, इंजीनियरों को निर्देश दिए गए हैं कि समय-समय पर निर्माण कार्यों का परीक्षण करें। ऐसा नहीं करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।