Home अपना उत्तराखंड गोपालमणि ने जनता से मांगा सहयोग

गोपालमणि ने जनता से मांगा सहयोग

1004
SHARE

बड़कोट: टिहरी सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनावी मैदान में कूदे कथा वाचक गोपालमणि ने जनता से गो रक्षा के उद्देश्य को सफल बनाने के लिए उन्हें संसद पहुंचाने की अपील की है।

बृहस्पतिवार को आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए गोपालमणि ने कहा कि गाय को राष्ट्रमाता का दर्जा दिलाने के लिए उन्होंने देश के 676 जिलों में जाकर जन जागरूकता अभियान चलाया था, लेकिन लाखों गो भक्तों की मांग के बावजूद सरकार द्वारा इस संबंध में कोई सकारात्मक पहल नहीं की गई। गोपालमणि ने कहा कि गो कथा के आयोजन के दौरान सैकड़ों लोग उनका फूल मालाओं से स्वागत करते थे, लेकिन आज जब वह गो रक्षा के उद्देश्य से राजनीति में उतरे हैं तो जनता ने उनसे दूरी बना ली है। कथा वक्ता के समर्थन में आए धनोल्टी विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने कहा कि गोपालमणि ने गो रक्षा आंदोलन चलाकर पूरे देश में धर्म की ध्वजा को फहराया है। इसलिए सभी लोगों को दलगत राजनीति से बचते हुए उन्हें वोटों से विजयी बनाना चाहिए। इस मौके पर शूरवीर चौहान, कपिल देव रावत आदि मौजूद रहे।