Home उत्तराखंड उत्तराखण्ड के युवाओं के लिए अच्छी खबर- 1700 से ज्यादा पदों पर...

उत्तराखण्ड के युवाओं के लिए अच्छी खबर- 1700 से ज्यादा पदों पर पुलिस भर्ती को मिली मंजूरी…

603
SHARE

उत्तराखंड पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। पुलिस विभाग में कुल 17 सौ से अधिक रिक्त पदों पर भर्ती किए जाने की अनुमति मिल गई है। उत्तराखंड शासन द्वारा जारी किए गए शासनादेश में कहा गया है कि पुलिस महानिरीक्षक कार्मिक उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय देहरादून के पत्रांक डीजी-7-29-2019 (2) दिनांक 27.09.2021 एवं पत्रांक डीजी-1-201/2021(3), दिनांक 02.12.2021 का संदर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें, जिसके द्वारा पुलिस विभाग में आरक्षी एवं उपनिरीक्षक/ गुल्मनायक संवर्ग के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग को अधियाचन प्रेषित किया गया है।

सचिव रंजीत कुमार सिन्हा ने जारी आदेश में कहा है कि इस संबंध में मुझे यह कहने का निर्देश हुआ हे कि सम्यक विचारोपरान्त उत्तराखंड पुलिस विभाग में आरक्षित संवर्ग के कुल 1521 एवं उप निरीक्षक/गुल्मनायक के कुल 197 रिक्त पदों पर भर्ती किये जाने की अनुमति प्रदान की जाती है।