Home उत्तराखंड काठगोदाम से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर, अब काठगोदाम...

काठगोदाम से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर, अब काठगोदाम से चलेगी यह एक्सप्रेस ट्रेन…..

220
SHARE

काठगोदाम और हल्द्वानी से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है अब लखनऊ काठगोदाम एक्सप्रेस ट्रेन लालकुआं की बजाए फिर से काठगोदाम से चलाई जाएगी। लखनऊ-काठगोदाम लखनऊ के बीच चलने वाली 15043/15044 एक्सप्रेस जो वर्तमान में लालकुॅआ में शार्टओरिजिनेट/शार्टटर्मिनेट हो रही थी, को बहाल कर दिया गया है।

परिणामस्वरूप 15043 लखनऊ-काठगोदाम एक्सप्रेस 1 सितम्बर 2022 से काठगोदाम तक जायेगी और वही टर्मिनेट होगी, जबकि 15044 काठगोदाम-लखनऊ एक्सप्रेस 2 सितम्बर 2022 से अपनी यात्रा काठगोदाम से प्रारंभ कर लखनऊ तक जायेगी। इस गाड़ी का ओरिजिनेशन काठगोदाम से ही होगा।