Home अपना उत्तराखंड अल्मोड़ा अल्मोड़ा- जनपद के इन 7 विद्यालयों के लिए अच्छी खबर।

अल्मोड़ा- जनपद के इन 7 विद्यालयों के लिए अच्छी खबर।

1162
SHARE

कोरोना महामारी से बचाव इसकी रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन के चलते कई कार्य बाधित हुए, अब अनलॉक में रूके हए कार्यों को फिर से शुरू करने की तैयारी की जा रही है। लॉकडाउन के कारण अल्मोड़ा जनपद के 7 माध्यमिक विद्यालयों में प्रस्तावित सोलर पावर स्थापित करने का कार्य मंजूरी के बाद भी शुरू नहीं हो पाया था। अब विभाग ने जुलाई में सभी सात विद्यालयों में प्लांट लगाने की तैयारी तेज कर दी है।

जनपद के राजकीय इंटर कॉलेज नौगांव ताड़ीखेत, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोदी, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महतगांव चौखुटिया, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गल्ली धौलादेवी, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चौराकलेत हवालबाग, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झालडुंगरा लमगडा, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कानेखपाटी में ऑनग्रिड सोलर पावर प्लांट लगाए जाने हैं। सोलर पावर प्लांट लगने से विद्यालयों को बिजली की समस्या से निजात मिलेगी और अन्य विद्युत उपकरण भी इससे संचालित किए जा सकेंगे। इन साथ विद्यालयों में 21 किलोवाट क्षमता का सोलर पावर प्लांट स्थापित किया जाना प्रस्तावित है जिसके तहत प्रत्येक विद्यालय में 3 किलोवाट क्षमता का सोलर पावर प्लांट लगाया जाएगा।