
गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर जंगलचट्टी में पांच यात्री खाई में गिर गए। हादसे में दो यात्रियों की मौत हो गई जबकि तीन घायल है। इनका रेस्क्यू किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि ऊपर पहाड़ी से मलबा पत्थर आने के कारण इस क्षेत्र में आवागमन कर रहे यात्री/डण्डी/कण्डी संचालक इसकी चपेट में आ गये थे। घटनाक्रम की सूचना पर चौकी जंगलचट्टी पर नियुक्त पुलिस बल तथा डी.डी.आर.एफ. द्वारा नीचे खाई में गिरे लोगों का रेस्क्यू कर ऊपर लाया गया।
अब तक मिली जानकारी के अनुसार 3 व्यक्तियों को चोटें आयी हैं, जिनमे से एक महिला को हल्की चोटें तथा 02 पुरूषों को गम्भीर चोटें आयी हैं, इनको गौरीकुण्ड के लिए रैफर किया गया है। उत्तराखंड में कुछ दिनों से लगातार प्री-मानसून की बारिश हो रही है। आज भी प्रदेश में तेज गर्जन के साथ हल्की बारिश होने के आसार मौसम विभाग की ओर से बताए गए थे। जबकि पहाड़ों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।
मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के कुछ इलाकों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि अन्य जिलों में भी तेज गर्जन और तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है। आने वाले दिनों की बात करें तो 23 जून तक प्रदेशभर में मौसम का मिजाज कुछ ऐसा ही रहेगा।