Home उत्तराखंड घर से आए थे कार से, पुलिस ने घुटनों के बल चलवा...

घर से आए थे कार से, पुलिस ने घुटनों के बल चलवा दिया।

660
SHARE

प्रदेश में लॉकडाउन का पालन ना करने वालो से अब पुलिस सख्ती से निपट रही है। पुलिस अब वाहनों को सीज की कार्यवाही के साथ साथ लोगो से कसरत भी करा रही है। लॉक डाउन लागू होने के बाद से अब तक लोगों द्वारा लॉकडाउन का उल्लंघन भी किया जा रहा है। जिन पर पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई भी की है, अब तक क़ई वाहनों को सीज किया गया है साथ ही नगद चालान कर जुर्माना भी वसूला है। अब पुलिस ऐसे लोगो को सबक सिखाने के लिए नए पैतरे इस्तेमाल कर रही है। रूद्रपुर में आज सीपीयू द्वारा पाँच युवकों से पहले उठक बैठक कराई बाद में घुटने के बल कार के क़ई चक्कर भी लगाए। जिसके बाद कार को सीज करते हुए युवकों को घर से बाहर ना निकलने की सख्त हिदायत देते हुए छोड़ दिया। लॉक डाउन का पालन कराने के लिए पुलिस प्रशासन भी सड़कों पर मुस्तैद है, बेवजह सड़कों पर घूम रहे लोगों को आज डीडी चौक पर सीपीयू द्वारा खूब मजा चखाया गया। दरअसल एक कार हल्द्वानी की ओर से आती हुई दिखाई दी। जैसे ही कार डीडी चौक पहुंची तो सीपीयू के जवानों द्वारा उक्त कार को रोक लिया। पूछताछ के दौरान पता चला कि युवक सैर सपाटा के लिए निकले थे। फिर क्या था सीपीयू के जवानों ने पाँचो युवकों की क्लास लेनी शुरू कर दी पहले तो युवकों से उठक बैठक कराई बाद में घुटने के बल कार के क़ई चक्कर भी लगाए। जिसके बाद सीपीयू दरोगा द्वारा कार को सीज करते हुए युवकों को घर से बाहर ना निकलने की हिदायत देते हुए छोड़ दिया।