ऊधमसिंहनगर जनपद में रूद्रपुर के ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में घर में घुसकर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यहां समीर विश्वास नाम के युवक को देर रात अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरु कर दी है व बदमाशों की धरपकड़ के प्रयास किए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि युवक अवैध शराब का धंधा करता था। माना जा रहा है कि इससे जुड़ा विवाद भी हत्या का कारण हो सकता है। वहीं मृतक युवक के परिजनों ने मृतक की पत्नी पर हत्या का आरोप लगाया है, परिजनों का कहना है कि युवक की पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर समीर की हत्या करवाई है।