उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र 3 मार्च से गैरसैंण मेें आहूत किया जाएगा। जिसके लिए सरकार गैरसैंण में तैयारियों को अंतिम रुप देने में लगी है। गैरसैंण सत्र को लेकर मुख्य सचिव उत्पल कुमार ने कहा कि सरकार गैरसैंण में होने वाले बजट सत्र को लेकर पूरी तरह से तैयार है, वहां पर किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत पैदा ना हो इसके लिए अधिकारियों ने गैरसैण में पहले ही दौरे कर लिए हैं। उनका कहना है कि पिछले सालों की तुलना में गैरसैंण में इस बार सरकार ने बेहतर काम किया है, सड़क से लेकर संचार व्यवस्था और वहां पर सत्र के दौरान होने वाली गतिविधियों को सरकार ने पूरी तरह से व्यवस्थित किया है। उन्होंने कहा कि वहां पर स्थानीय जिला प्रशासन सहित पुलिस प्रशासन की व्यवस्थाएं भी पूरी हैं।
वहीं इस बार सत्र के दौरान सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल पर पूरी तरह से रोक लगाने के निर्देश दिए गए हैं, सत्र के दौरान आरओ के पानी का इस्तेमाल होगा। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक की बोतल बंद पानी पर पूरी तरह से रोक होगी। पर्यावरण की दृष्टि से सिंगल यूज प्लास्टिक से परहेज करने को कहा गया है। इंटरनेट सेवा को सुलभ बनाने के लिए ओएफसी लाइन बिछाने के निर्देश दिए गए हैं।विधानसभा क्षेत्र में वाई-फाई की सुविधा दी जाएगी। इससे मीडिया व अधिकारियों को कामकाज करने में सुविधा होगी।