होली भले ही अभी पांच दिन दूर है, लेकिन उत्तराखण्ड सरकार गैरसैंण में होली के रंगों में रंग चुकी है। गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित करने की खुशी में आज प्रदेश सरकार भराड़ीसैंण में होली के रंग में रंग गई। आज विधान भवन सहित आसपास के क्षेत्रों में रंग खेला गया।
सरकार के मंत्री, विधायकों के साथ ही स्थानीय लोग भी ढ़ोल-नगाड़ों के साथ विधानसभा भवन के बाहर पहुंचे और जमकर होली खेली, स्थानीय लोगों ने गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित करने पर मुख्यमंत्री का आभार जताया। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत भी मंत्री विधायकों के साथ जमकर झूमे।