उत्तराखंड में दो दिन की बारिश के बाद सैंकड़ों सड़कें बंद हो गई, जिससे कई यात्री बीच रास्तों में ही फंस कर रह गए। शासन-प्रशासन द्वारा की लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भी पहुंचाया गया है। वहीं अब लगातार क्षतिग्रस्त सड़कों को खोलने का काम किया जा रहा है। लंबी दूरी की सड़कों को जल्द से जल्द खोलने का प्रयास किया जा रहा है, जबकि कई आंतरिक सडकें अभी भी बंद हैं। अल्मोड़ा से हल्द्वानी, अल्मोड़ा से पिथौरागढ़, अल्मोड़ा से बागेश्वर जाने वाले कुछ मार्ग अब खुल चुके हैं, अल्मोड़ा पुलिस द्वारा निम्न मार्गों को खोले जाने का अपडेट जारी किया है।
01- अल्मोड़ा से हल्द्वानी आने जाने वाले यात्री वाया शहरफाटक, धानाचूली, रामगढ़, भवाली से यात्रा कर सकते हैं।
02- अल्मोड़ा से हल्द्वानी आने जाने वाले यात्री रानीखेत भतरौंजखान भौंनखाल चिमटाखाल रामनगर से हल्दवानी जा सकते हैं।
03- अल्मोड़ा से हल्द्वानी आने जाने वाले यात्री लमगड़ा शहरफाटक, धानाचूली, खुटानी भीमताल से यात्रा कर सकते हैं।
04- अल्मोड़ा घाट पनार पिथौरागढ़ मार्ग सुचारू
05- अल्मोड़ा शेराघाट मार्ग सुचारू, अल्मोड़ा से बागेश्वर जाने के लिये रोड सुचारु
01-अल्मोड़ा खैरना हल्द्वानी मार्ग बंद
02- अल्मोड़ा रामगढ़ वाया क़्वारब मार्ग बंद