Home अपना उत्तराखंड देहरादून फ्रेशर पार्टी में जमकर थिरके छात्र-छात्राएं

फ्रेशर पार्टी में जमकर थिरके छात्र-छात्राएं

544
SHARE
यूआईएचएमटी व सीआईएमएस कॉलेज ने संयुक्त रुप से कॉलेज के नए छात्र-छात्राओं के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया।फ्रेशर पार्टी का शुभारंभ मुख्य अतिथि गढ़रत्न नरेन्द्र सिंह नेगी, धर्मपुर विधायक विनोद चमोली व अन्य अतिथियों ने दीप प्रजव्लित कर किया।कॉलेज के सीनियर छात्र-छात्राओं ने जूनियर छात्र-छात्राओं का जोरदार स्वागत किया।कॉलेज के चेयरमैन ललित जोशी ने मुख्य अतिथियों व छात्र-छात्राओं का स्वागत कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया, उन्होंनें अपने संबोधन में मुख्य अतिथियों व विशिष्ट अतिथियों का कॉलेज के इस क्रार्यक्रम में उपस्थित होने पर उनका आभार व्यक्त किया।और छात्र- छात्र-छात्राओं से विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े इन हस्तियों से प्रेरणा लेने की अपील की, वहीं धर्मपुर विधायक विनोद चमोली ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उनसे नशे से दूर रहने की अपील की।लोकगायक नरेन्द्र सिंह नेगी ने अपने संबोधन में छात्र-छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देने के साथ ही अपनी लोक संस्कृति से भी जुड़े रहने का आह्वान किया, और छात्र-छात्राओं के अनुरोध पर अपने गीतों से कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को झूमने पर मजबूर किया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित सौरभ मैठानी, मनोज सामन्त, व भाष्कर जोशी ने अपने गीतों से छात्र-छात्राओं को जमकर नचाया।कैलाश अस्पताल के निदेशक पवन शर्मा कार्यक्रम में अतिविशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद रहे।
कॉलेज में विभिन्न राज्यों के पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं ने अपनी लोक संस्कृति का प्रदर्शन कर कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का मन मोहा, वहीं इस वर्ष के मिस्टर फ्रेशर शुभम रहे तो मिस फ्रेशर का ताज मानसी के सिर सजा।