Home उत्तराखंड फिल्म कानक्लेव: सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा उत्तराखंड में जल्द बनेगी...

फिल्म कानक्लेव: सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा उत्तराखंड में जल्द बनेगी फिल्म सिटी, जगह हुई तय…

675
SHARE

उत्तराखंड राज्य स्थापना सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत आज मसूरी में फिल्म कॉन्क्लेव का आयोजन हो रहा है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कॉन्क्लेव का शुभारंभ किया। उत्तराखंड में फिल्म उद्योग को बढ़ावा देने के लिए जल्द ही फिल्म सिटी का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए जगह लगभग तय कर ली गई है। यह घोषणा सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मसूरी में आयोजित हुए फिल्म कानक्लेव में की। उन्होंने कहा कि फिल्म नीति को फिल्म निर्माताओं और कलाकारों के लिहाज से और मजबूत किया जाएगा।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि राज्य में फिल्म, टीवी सीरियल आदि की शूटिंग को बढ़ावा देने के लिए सरकार फिल्मकारों व इस क्षेत्र के विशेषज्ञों के सुझावों को अमल में लाएगी। गत वर्ष इन्वेस्टर्स समिट के समय जो भी सुझाव मिले थे उन्हें समाहित करते हुए राज्य की फि ल्म नीति बनाई गई। इसके सकारात्मक परिणाम भी देखने को मिले हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में फिल्म शूटिंग के लिए अनुकूल माहौल है। सरकार इसे और आसान कर रही है। उन्होंने कहा कि फिल्मों के लिए उत्तराखंड सरकार डेढ़ करोड़ रुपये की सब्सिडी देने का काम कर रही है।

कहा कि उत्तराखंड में शकुंतलम फिल्म टेलीविजन इंस्टीट्यूट कोटद्वार में शुरू हो चुका है। जल्द उत्तराखंड में फिल्म सिटी का भी निर्माण किया जाएगा और उसके लिए जगह भी लगभग तय कर ली गई है। फिल्म डायरेक्ट्री भी जल्द बनाई जाएगी, जिससे फिल्म उद्योग से जुड़े लोगों की जानकारी उपलब्ध होगी।

उन्होंने कहा कि एमएएमआई मुंबई फिल्म फेस्टिवल की सहायता से उत्तराखंड में भी फिल्म फेस्टिवल का आयोजन कराया जाएगा। इस मौके पर पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने कहा कि उत्तराखंड सरकार लगातार प्रदेश की युवा प्रतिभाओं को निखारने का काम कर रही है। स्थानीय कलाकारों को फिल्म उद्योग से जुड़े कार्यों में जोड़ने के लिए काम किया जा रहा है, जिससे रोजगार के अवसर बढ़ें।

हमें वक्त के साथ आगे बढ़ना है तो बहुभाषायी कंटेट क्रिएशन को समझना होगा। डिजिटल माध्यम की ताकत को भी बढ़ाना होगा। उत्तराखंड में फिल्म जगत के लिए अपार संभावनाए हैं। यह बात मसूरी फिल्म कानक्लेव में पहुंचीं केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी ने कही।

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि जितनी तेजी से विश्व में कंटेंट क्रिएशन बदल रहा है, उतना ही प्रगतिशील हमारा सिस्टम भी होना चाहिए। प्रदेश में एक कंटेंट क्रिएशन वर्किंग ग्रुप स्थापित किया जाए। कहा कि फि ल्म शूटिंग के लिए अन्य सुविधाओं के साथ-साथ कंटेंट क्रिएशन पर भी ध्यान देने की जरूरत है। इस ग्रुप के समन्वय में प्रोडक्शन फेसिलिटेशन किया जाए।

केवल बॉलीवुड तक ही नहीं बल्कि बहुभाषायी कंटेंट क्रिएटर की व्यवस्था बेहतर साबित हो सकती है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कंटेंट क्रिएशन में बहुआयामी प्लेटफार्म को समझना होगा। बड़े निर्माताओं और स्थानीय कंटेंट क्रिएटर के बीच सेतु स्थापित किया जाए। हाईस्कूल से ही इसकी शिक्षा की व्यवस्था हो।कहा कि उत्तराखंड का इतिहास और संस्कृति बहुत समृद्ध है। इसके लिए राज्य के इतिहास व संस्कृति का अभिलेखीकरण व डिजीटलीकरण कर डिजिटल मीडिया के माध्यम से संपूर्ण विश्व तक पहुंच स्थापित करनी होगी।
फिल्म नीति पर चर्चा
कानक्लेव में चार सत्र आयोजित किए गए, जिनमें उत्तराखंड की फिल्म नीति और राज्य में फिल्म शूटिंग को बढ़ावा देने पर चर्चा के साथ ही राज्य में शूटिंग कर चुके फिल्मकारों का फीडबैक भी लिया गया।