Home खास ख़बर पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का निधन।

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का निधन।

1052
SHARE

देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का निधन हो गया है उनके बेटे अभिजीत मुखर्जी ने ट्वीट कर जानकारी दी है। सोमवार शाम को 84 साल की उम्र में प्रणब मुखर्जी ने अंतिम सांस ली, वो पिछले कई दिनों से बीमार थे और अस्पताल में भर्ती थे, बीते दिनों प्रणब मुखर्जी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, उनकी सर्जरी भी हुई थी।

एक ब्लड क्लॉट के कारण उनके दिमाग की सर्जरी की गई थी और 10 अगस्त को उन्होंने ट्वीट कर खुद को कोरोना होने की जानकारी भी साझा की थी। सर्जरी के बाद प्रणब मुखर्जी कोमा में चले गए थे और आर एंड आर अस्पताल में रोजाना उनके स्वास्थ्य की जानकारी दे रहा था।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया है- उन्होंने लिखा है, भारत रत्न श्री प्रणब मुखर्जी के निधन पर भारत शोकाकुल है, हमारे राष्ट्र के विकास के पथ पर उन्होंने एक अमिट छाप छोड़ी है। एक विद्वान उंचे कद के राजनेता जिन्हें सभी समुदायों और राजनीतिक वर्गों में सराहा गया।