गुजरात भाजपा को एक बड़ा झटका लगा है, गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज नेता केशुभाई पटेल का निधन हो गया है। वह अहमदाबाद के एक अस्पताल में भर्ती थे। केशुभाई पटेल की उम्र 92 साल थी। केशुभाई पटेल ने दो बार गुजरात के मुख्यमंत्री का पद संभाला था, वो 1995 और 1998 में राज्य के मुख्यमंत्री बने थे,लेकिन 2001 में केशुभाई पटेल को पद से इस्तीफा देना पड़ा था।
गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल का 92 साल की उम्र में निधन हो गया। वह अहमदाबाद के एक अस्पताल में भर्ती थे। (फाइल तस्वीर) pic.twitter.com/L2zJzalC6e
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 29, 2020
केशुभाई पटेल की गिनती गुजरात में भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेताओं में होती रही है, जिन्होंने जनसंघ के वक्त से ही पार्टी के लिए काम किया था। राज्य में भाजपा की ओर से पहले सीएम भी केशुभाई पटेल ही थे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी केशुभाई पटेल के साथ लंबे वक्त तक काम किया और अक्सर नरेंद्र मोदी, केशुभाई पटेल का आशीर्वाद लेने के लिए जाते थे। उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित कई नेताओं ने उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है।