उत्तराखंडखास ख़बरनैनीताल

घोडाखाल सैनिक स्कूल में प्रवेश हेतु अभ्यर्थी 19 नवंबर 2020 तक ऑनलाइन करें आवेदन।

ख़बर को सुनें

देशभर के सैनिक स्कूलों में शैक्षिक सत्र 2021-22 में कक्षा 6 व कक्षा 9 में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा का आयोजन 10 जनवरी 2021 को निर्धारित किया गया है। परीक्षा में सम्मलित होने हेतु इच्छुक अभ्यर्थी आनलाईन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 20 अक्टूबर 2020 से प्रारम्भ हो चुकी है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 नवम्बर, 2020 रखी गई है। ऑनलाइन आवेदन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एन0टी0ए0) की वेबसाईट www.aissee.nta.nic.in  कर सकते हैं।

सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में लड़कियों के एडमिशन को मंजूरी।

सैनिक स्कूल घोड़ाखाल की प्रधानाचार्य कर्नल (डॉ) समीता मिश्रा ने बताया कि कक्षा 6 में प्रवेश हेतु अभ्यर्थी की उम्र 31 मार्च 2021 को 10 से 12 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं कक्षा 9 में प्रवेश हेतु अभ्यर्थी की उम्र 31 मार्च 2021 को 13 से 15 साल के बीच होनी चाहिए। तथा अभ्यर्थी सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड से 8 की परीक्षा उत्तीर्ण किया हुआ हो। वहीं देशभऱ के सैनिक स्कूलों में कक्षा 6 में लड़कियां भी एडमिशन ले सकती हैं।

Related Articles

Back to top button