Home उत्तराखंड कार्बेट पार्क के ढिकाला जोन में शावकों संग नजर आई मादा टाइगर,...

कार्बेट पार्क के ढिकाला जोन में शावकों संग नजर आई मादा टाइगर, वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर रविन्द्र बिष्ट ने कैद की ये शानदार तस्वीरें…

778
SHARE

विश्व प्रसिद्ध कार्बेट नेशनल पार्क के ढिकाला व बिजरानी जोन इन दिनों पर्टयकों से गुलजार नजर आ रहे हैं। देशी-विदेशी सैलानी यहां वन्य जीवों व प्रकृति की खूबसूरती का दीदार करने पहुंच रहे हैं। कार्बेट पार्क में यूं तो कई तरह के वन्य जीव हैं, जिनमें हाथी, हिरन आदि वन्यजीव अक्सर पर्यटकों को दिख जाया करते हैं। लेकिन टाइगर का दीदार कम ही पर्यटक कर पाते हैं।

All Pic- Ravindra Bisht

लेकिन इस बीच टाइगर के दीदार के लिए उत्सुक रहने वाले पर्यटकों के लिए अच्छी खबर है, इन दिनों पार्क के ढिकाला जोन में टाइगर की चहल-कदमी दिखाई दे रही है। ढिकाला जोन के चार अलग-अलग स्थानों पर मादा टाइगर और उसके शावक दिखाई दे रहे हैं। वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर रविन्द्र बिष्ट ने ढिकाला जोन के ग्रास लैंड, सांभर रोड, कांडा तिराहा, गेठिया रोड से टाइगर की तस्वीर अपने कैमरे में कैद की हैं।