उत्तराखंडखास ख़बरदेहरादून

निजी नर्सिंग और पैरामेडिकल संस्थानों में मैनेजमेंट कोटे की 50 प्रतिशत सीटों पर प्रवेश के लिए  10 एवं 11 अगस्त 2025 को होगी प्रवेश परीक्षा, इच्छुक अभ्यार्थी ऐसे करें आवेदन…

एसोसिएशन ऑफ प्राइवेट पैरामेडिकल एंड नर्सिंग इंस्टिट्यूशन्स द्वारा आयोजित की जाएगी परीक्षा।

ख़बर को सुनें

प्रेस नोट- निजी नर्सिंग और पैरामेडिकल संस्थानों में मैनेजमेंट कोटे की 50 प्रतिशत सीटों पर प्रवेश के लिए  10 एवं 11 अगस्त 2025 को होगी प्रवेश परीक्षा, इच्छुक अभ्यार्थी ऐसे करें आवेदन-

उत्तराखंड में निजी नर्सिंग और पैरामेडिकल संस्थानों में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा 2025 की तिथि घोषित कर दी गई है। यह परीक्षा एसोसिएशन ऑफ प्राइवेट पैरामेडिकल एंड नर्सिंग इंस्टिट्यूशन्स द्वारा आयोजित की जाएगी। परीक्षा का आयोजन प्रबन्धकीय कोटे की 50 प्रतिशत सीटों पर प्रवेश के लिए किया जाएगा।

उत्तराखण्ड़ की भौगौलिक परिस्थिति एवं तथा छात्रहित को देखते हुए 13 जनपदों में विश्वविद्यालय/काउंसिल से सम्बद्ध समस्त नर्सिंग/पैरामेडिकल संस्थानों को परीक्षा करवाने हेतु स्व.केन्द्र बनाने का निर्णय एसोसिएशन द्वारा लिया गया है। परीक्षा का आयोजन 10 अगस्त 2025 और 11 अगस्त 2025 को किया जाएगा। इसमें एएनएम, जीएनएम, बी. एससी. नर्सिंग, पोस्ट बेसिक बी.एससी. नर्सिंग, एम.एससी. नर्सिंग, एनपीसीसी, बी.एससी. पैरामेडिकल और एम.एससी. पैरामेडिकल कोर्सों में प्रवेश हेतु परीक्षा ली जाएगी।

इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन https://apniu.in वेबसाइट के माध्यम से या ऑफलाइन आवेदन देहरादून व हल्द्वानी स्थित एसोसिएशन कार्यालयों में 12 जुलाई 2025 से 31 जुलाई 2025 तक कर सकते हैं। एसोसिएशन ने यह भी स्पष्ट किया है कि भविष्य में प्रवेश परीक्षा से जुड़ी सभी सूचनाएं केवल वेबसाइट या ई-मेल के माध्यम से ही प्रदान की जाएंगी।

Related Articles

Back to top button