Home उत्तराखंड उत्तराखंड में चुनाव आयोग की मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता शुरू, जानिए आज का...

उत्तराखंड में चुनाव आयोग की मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता शुरू, जानिए आज का प्रश्न…

60
SHARE

लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान के लिए जागरूक करने हेतु  मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय उत्तराखंड अभिनव प्रयोग कर रहा है। बीते दिनों निर्वाचन आयोग कार्यालय की ओर से इस्ट्रांग्राम पर मतदान जागरूकता की रील बनाकर अपलोड़ करने वालों को पुरस्कार देने की घोषणा की तो वहीं अब फेसबुक पर एक क्विज प्रतियोगिता शुरू हो गई है। 17 अप्रैल तक रोजाना सीईओ उत्तराखंड के फेसबुक पेज पर प्रश्न अपलोड किया जाएगा, जिसके सही जवाब देने वालों को पुरस्कृत किया जाएगा।

प्रतियोगिता में प्रत्येक दिन सुबह आठ बजे निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित एक प्रश्न सीईओ उत्तराखंड के आधिकारिक फेसबुक पेज पर अपलोड किया जाएगा। जिसका उत्तर प्रतिभागी को कमेंट बॉक्स पर देना होगा। एक से अधिक सही उत्तर प्राप्त होने पर लकी ड्रा के माध्यम से पुरस्कार दिया जाएगा। प्रतिभागी की ओर से सीईओ उत्तराखंड के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/CEOUttarakhand?mibextid=LQQJ4d&rdid=88VXD04V3EzfTTmR को लाइक भी करना होगा। तीन अप्रैल से नौ अप्रैल तक के सात प्रश्नों के सही उत्तरों के लिए 10 अप्रैल को लकी ड्रॉ आयोजित किया जाएगा।

प्रतियोगिता का आज का प्रश्न है- चुनाव सम्बंधी शिकायतों के लिए कौन से ऐप का प्रयोग किया जा सकता है?

A. सक्षम ऐप

B. सी-विजिल ऐप

C.कोई नहीं
D. सुविधा ऐप