Home उत्तराखंड धन के अभाव में नहीं रुकेगी गरीब मेधावी छात्र-छात्राओं की पढ़ाई, राज्यपाल...

धन के अभाव में नहीं रुकेगी गरीब मेधावी छात्र-छात्राओं की पढ़ाई, राज्यपाल ने शुरू की नई पहल, देखें आदेश…

209
SHARE

धन के अभाव में अक्सर कई प्रतिभाएं पीछे छूट जाती हैं। और कई होनहार अच्छी शिक्षा भी ग्रहण नहीं कर पाते हैं। ऐसी समस्या का सामना करने वाले छात्र छात्राओं के लिए अब उत्तराखंड राजभवन ने मदद का हाथ बढ़ाया है। अगर आप पढ़ने में होशियार हैं, और मेडिकल, इंजीनियरिंग की पढ़ाई करना चाहते हैं। लेकिन पढ़ाई के लिए फीस जमा करने में असमर्थ हैं तो उत्तराखंड राजभवन आपकी मदद करेगा। इसके लिए आपको अपनी डिटेल पहचान पत्र और फोन नंबर राजभवन में जमा करना होगा और फिर आपकी समस्या का निदान हो सकेगा।

उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमीत सिंह ने नई पहल शुरू की है, जिसके तहत आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राओं को शिक्षा शुल्क से मुक्त कर उनके उज्जवल भविष्य को बरकरार रखा जा सके। जो छात्र छात्राएं शिक्षा शुल्क के अभाव में उच्च शिक्षा पाने हेतु अपना दाखिला नहीं कर पा रहे हैं वह सीधे रूप से राज्यपाल सचिवालय मैं अपने अनिवार्य अभिलेखों के तहत आवश्यक दस्तावेजों को उपलब्ध करा कर इसकी जानकारी मुहैया करा सकते हैं।

राज्यपाल अनुसूचित जीडी नौटियाल द्वारा इस संबंध में एक आदेश जारी किया गया है इसमें कहा गया है कि उत्तराखंड के ऐसे मेधावी प्रतिभाशाली छात्र छात्राएं जो आर्थिक रूप से कमजोर निर्धन हों तथा जो मेडिकल/ इंजीनियरिंग/ वाणिज्य वर्ग/ कला वर्ग/ भारतीय प्रबंधन संस्थान आदि में दाखिले हेतु उत्तीर्ण हुए हो, परंतु शुल्क वाहन करने में असमर्थ हैं, ऐसे छात्र-छात्राएं आर्थिक सहायता हेतु अपने आवेदन पत्र स्वप्रमाणित अभिलेखों सहित यथा प्रवेश संबंधी प्रमाण पत्र अंकपत्र आय प्रमाण पत्र बैंक खाता आधार कार्ड की छाया प्रति तथा मोबाइल नंबर सहित दिनांक 6 दिसंबर 2021 तक राज्यपाल सचिवालय उत्तराखंड न्यू केंट रोड देहरादून में जमा कर सकते हैं।