Home अपना उत्तराखंड डूबते शिवभक्तों को मित्र पुलिस ने दिया सहारा…

डूबते शिवभक्तों को मित्र पुलिस ने दिया सहारा…

1287
SHARE

कांवड़ मेला ड्यूटी में लगे उत्तराखंड पुलिस के जवान शिव भक्त कांवड़ियों के लिए सुरक्षा का कवच बने हुए है। गंगा स्नान कर रहे कांवड़िए कई बार स्नान करते हुए गंगा के तेज बहाव में बह जाते है। उनके लिए गंगा घाटों पर तैनात जल पुलिस के जवान किसी देवदूत से कम नहीं हैं। मुजफ्फरनगर से आये दो कांवड़ियें गौरव और हिमांशु नहाते हुए कांगड़ा घाट में गंगा नदी के तेज बहाव के कारण डूबने लगे। कांगड़ा घाट पर तैनात जवानों की नजर डूबते हुए कांवड़ियों पर पड़ी और तुरंत रेस्क्यू हेतु गंगा में उतर गये। काफी प्रयास के बाद गंगा के तेज लहरों में संघर्ष कर रहे कांवड़ियों को सुरक्षित किनारे तक ले आये।

https://www.facebook.com/uttarakhandpolice/videos/389280261939570/?t=2