Home अपना उत्तराखंड डा. उदय सिंह रावत हुये सम्मानित

डा. उदय सिंह रावत हुये सम्मानित

1285
SHARE

देहरादून में स्थित स्काई गार्डन के प्रांगण में जनपद चमोली एवं रुद्रप्रयाग के संयुक्त तत्वाधान में अपण पहाड़ और अपण संस्कृति की पहचान बनाने के लिए एवं संस्कृति और सभ्यता को संरक्षित रखने के लिए दोनों जनपदों के विशिष्ट कलाकारों जिसमें पद्मश्री श्रीमती बसंती बिष्ट गायक कलाकार किशन महिपाल तथा हेमा करासी सहित अन्य कलाकारों ने अपने मधुर आवाज द्वारा जन समुदाय को मंत्रमुग्ध किया इस दौरान विभिन्न विभूतियों ने अपने विचार प्रस्तुत किए।

विभिन्न क्षेत्रों में महारत हासिल करने वाले सम्मानीय सदस्यों को संस्था के द्वारा सम्मानित किया गया। उच्च शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए जनपद चमोली का नाम न केवल भारत वर्ष में बल्कि संपूर्ण शिक्षा के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाने वाले श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर उदय सिंह रावत को विशेष सम्मान से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉ रावत ने कहा कि पहाड़ की संस्कृति सभ्यता एवं यहां के नौजवानों के कार्य करने की क्षमता के लिए बधाइयां दी और उन्होंने कहा हम अपनी संस्कृति सभ्यता तभी सुरक्षित रख सकते हैं जब हम शिक्षित हो और समाज को आगे बढ़ाने में मुख्य भूमिका तभी संभव है जब हम कठिन परिश्रम निस्वार्थ भावना और कठिन तपस्या के द्वारा अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में अग्रसर रहें।