Home अपना उत्तराखंड दून पुलिस द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय साइबर ठगी करने वाले गिरोह के 5 लोगों...

दून पुलिस द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय साइबर ठगी करने वाले गिरोह के 5 लोगों को किया गिरफ्तार

957
SHARE

कनाडियन पुलिस द्वारा Doon Police की जानकारी में लाया गया, कि एक काल सेन्टर देहरादून में चल रहा है जिसमें कनाडा, यू0के0, आस्ट्रलिया, यू0एस0ए0 आदि इंग्लिश कन्टरी में फोन कर स्वयं को प्रतिष्ठित कम्पनी का तकनीकी सहायक बताकर उनके सिस्टम में तकनीकी कमियां आने व उन्हें दूर करने के एवज में अवैध रूप से धन अर्जन कर धोखाधडी कर रहे हैं।

श्री भूपेन्द्र सिंह नि0 जीवन पार्क उत्तम नगर दिल्ली की शिकायत पर थाना पटेलनगर पर मु0अ0सं0-47/19 धारा 417,418,419, 420, 467, 468, 469, 471 भादवि व 43/ 66 सी, डी0 आई0टी0 एक्ट व थाना क्लेमनटाउन पर मु0अ0सं0 11 व 12/19 धारा 417,418,419, 420, 467, 468, 469, 471 भादवि व 43/ 66 सी, डी0 आई0टी0 एक्ट पंजीकृत कराया गया।

गठित पुलिस टीम द्वारा एक साथ विभिन्न स्थानों पर (सन्धु सेण्टर ट्रांसपोर्ट नगर पटेलनगर, बिजनेस पार्क क्लेमनटाउन) दबिश दी गयी तो उक्त स्थानों से 05 अभियुक्त गण रंजन कुमार, मयंक बंसल, राजा लांबा, संदीप राणा, अंशुल श्रीवास्तव को मय उपकरण कम्प्यूटर, लैपटाप, हार्ड डिस्क, रजिस्टर आदि कब्जे पुलिस लिया गया। अभियुक्त गण मूल रूप से बाहरी प्रदेशों के हैं तथा साइबर एक्सपर्ट व उच्च शिक्षित है।