Home उत्तराखंड दून निवासी से 41 लाख की ठगी करने वाला अन्तर्राष्ट्रीय ठग गिरफ्तार।

दून निवासी से 41 लाख की ठगी करने वाला अन्तर्राष्ट्रीय ठग गिरफ्तार।

804
SHARE
देहरादून पुलिस ने एक अन्तर्राष्ट्रीय ठग गिरफ्तार किया है, पुलिस के अनुसार इस ठग द्वारा देहरादून के एक युवक से 41 लाख की ठगी को अंजाम दिया है। इस तरह की ठगी में वह छह महीने आस्ट्रेलिया की जेल में रह चुका है।पुलिस के अलावा एलआईयू और आईबी भी उसके आपराधिक इतिहास और अन्य बिंदुओं को लेकर जानकारी जुटा रही है। ऑस्ट्रेलियन एंबेसी को भी इसकी सूचना भेज दी गई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भव्य जैन पुत्र जितेंद्र जैन बजरंगपुरी बिस्कोमॉन कॉलोनी पटना, बिहार वर्तमान में जंगल व्यू रिट्रीट देहरादून निवासी ने शनिवार को राजपुर थाने में शिकायत की थी कि आस्ट्रेेलियन नागरिक जाकिउल्लाह जाहिराहमद पारकर उर्फ जैक पारकर को उनकी साली वर्ष 2015 से जानती है। उसी के माध्यम से भव्य जैन की मुलाकात जैक पारकर से हुई थी। कुछ माह पहले जैक ने भव्य को अपनी कंपनी बुलियन बैट्स में जॉब का ऑफर दिया था। तय रकम लेकर भव्य को ऑस्ट्रेलियाई कंपनी नैक्सिया कॉरपोरेशन के लैटर हेड और अन्य पेपर भी भेजे गए। इन दोनों कंपनी में सैलरी का पूरा ब्योरा दिया था। आरोपी ठग जैक ने नौकरी लगाने के एवज में रकम भारत में उसे देने की बात कही।

भव्य ने अपने डॉक्यूमेंट के साथ ही उसे 27 लाख रुपये और साली ने 14 लाख रुपये दिए। जैक ने यह रकम शुभम मीर शर्मा नाम के व्यक्ति के तीन बैंक खातों में जमा कराई। शनिवार को पता लगा कि जिन खातों में रकम डाली गई वह फर्जी हैं और बुलियन बैट्स कंपनी 2015 में बंद हो चुकी है। आरोपी जाकिउल्लाह जाहिराहमद पारकर उर्फ  जैक पारकर ने ही शुभम मीर शर्मा के नाम से फर्जी खाते खुलवाए हुए हैं। इसी नाम से उसने आधार व पैन कार्ड आदि भी बना रखे हैं।राजपुर थानाध्यक्ष अशोक राठौर ने इसकी सूचना डीआईजी अरुण मोहन जोशी समेत अन्य अधिकारियों को दी। जिस पर एसपी सिटी श्वेता चौबे और सीओ डालनवाला की देखरेख में थानाध्यक्ष राजपुर के नेतृत्व में टीम गठित की गई। पुलिस ने रविवार को आरोपी को मसूरी रोड से गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी की पहचान जाकिउल्लाह जाहिराहमद पारकर (53) निवासी 58 नाटिंघम गार्डंस बल्लजुरा, ऑस्ट्रेलिया के रूप में हुई। उसके पास से एक्सपायरी डेट का एक पासपोर्ट, फर्जी नाम से बनाया आधार कार्ड, पैन कार्ड, लैपटॉप, मोबाइल आदि बरामद हुए हैं।