Home अपना उत्तराखंड दून के इस संस्थान ने कश्मीरी छात्रों को दाखिले से किया इंकार

दून के इस संस्थान ने कश्मीरी छात्रों को दाखिले से किया इंकार

1293
SHARE

देहरादून मे कश्मीरी छात्रों की देश विरोधी टिप्पणीयों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन तेज़ हुए तो अल्पाइन इंस्टिट्यूट ने एक नोटिस जारी किया है और कहा है की अगर संसथान मे कोई छात्र देश विरोधी गतिविधियों मई लिप्त पाया गया तो उसे बर्खास्त कर दिया जाएगा।

वही कॉलेज निर्देशक ने नोटिस मई या भी साफ़ लिख दिया की अगले सत्र से कश्मीरी छात्रों को इंस्टिट्यूट मे प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

सीआरपीअफ के जवानों की पुलवामा मे कश्मीरी आतंकियों के हमले मई सहादत के बाद पुरे देश मे आक्रोश का माहौल है। उत्तराखंड के अल्पाइन इंस्टिट्यूट के कश्मीरी छात्र कशेर रशीद की देशद्रोही टिप्पणीयो मे आग मे घी का काम किया है।

इस बीच कश्मीरी छात्राओ ने भी एक बयान जारी करके कहा है की वह देहरादून उत्तराखंड मे सुरक्षित है और उन्हें कोई खतरा नहीं है।

गौरतलब है की कश्मीरी छात्राओ ने अपने हॉस्टल से दो दिन फेले शहीदों की श्राधांजलि सभा के जुलूस पर पथराव करके ग्रामीण महिलाओ को आपतिजनक बाते कही जिसके बाद बवाल बड गया था।

कश्मीर भारत का ही अंग है एवं कश्मीरी भारतीय है लेकिन दिक्कत तब पसिदा हो जाती है जब इनमे से कुछ छात्र आतंकी गतिविधियों से जुड़ जाते है आतंक का सरगना उन्हें स्लीपर सेल के रूप मई इस्तेमाल करता है ।

इन छात्रों को प्राइवेट कॉलेज मोटी फीस के लालच मे बिना वेरिफिकेशन के प्रवेश दे देते है।

बरहाल कॉलेज द्वारा कश्मीरी छात्रों को प्रवेश से इंकार करने का यहाँ फरमान क़ानूनी पचेड़े मई भी पद सकता है ।