उत्तराखंड-देहरादून:नगर निगम की ओर से गांधी पार्क में बनाए गए ओपन जिम का सोमवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया के नारे में फिट दून का नाम जोड़ते हुए फिट इंडिया फिट दून का नारा दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस जिम से शहर के हर वर्ग के व्यक्ति को लाभ होगा। उद्घाटन अवसर पर मेयर सुनील उनियाल गामा, नगर आयुक्त विनय शंकर पांडेय समेत कई अधिकारी भी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि नगर निगम सभी वार्डों में इस तरह के जिम बनाए जाएं ताकि शहर की जनता इनसे लाभान्वित हो सके। उन्होंने कहा कि देहरादून में खुले मैदानों की कमी है। ऐसे में ओपन जिम बेहद लाभकारी सिद्ध हो सकते हैं। इससे न सिर्फ स्वास्थ्य लाभ होगा बल्कि युवाओं को अपनी क्रिएटिविटी दिखाने का भी मौका मिल सकेगा।
मेयर सुनील उनियाल गामा ने कहा कि देहरादून शहर को बेहतर बनाने के लिए नगर निगम लगातार प्रयास कर रहा है। इसके लिए हर छोटी बात का ध्यान रखा जा रहा है। निगम चाहता है कि जल्द ही देहरादून की पहचान देश के साथ-साथ विदेशों में भी हो। उन्होंने बरसात से पहले नाले सफाई का जिक्र भी किया। उन्होंने कहा कि सफाई होने से इस साल बरसात में घरों में पानी घुसने की शिकायतें बेहद कम रहीं। इसके अलावा प्लास्टिक के खिलाफ अभियान भी बेहद सफल रहा।
एक दिन जीरो जोन करने पर विचार
इस मौके पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि शहर में जाम की समस्या बड़ी है। ऐसे में एक दिन शहर के मुख्य इलाके घंटाघर से गांधी पार्क तक को जीरो जोन करने पर विचार किया जा रहा है। इससे लाभ होगा कि बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों को पार्क में आने में कोई परेशानी नहीं होगी।
गांधी पार्क में रेन वाटर हार्वेस्टिंग के निर्देश
मुख्यमंत्री ने पानी की जरूरत पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि गांधी पार्क शहर का मुख्य पार्क है और बड़े क्षेत्रफल को इसका लाभ होता है। ऐसे में यहां रेन वाटर हार्वेस्टिंग की व्यवस्था की जाए। ताकि, जल्द ही यहां पर गांधी पार्क में पानी की आपूर्ति यहीं से हो सके।
सप्ताह में एक दिन बुजुर्गों का शुगर टेस्ट
कार्यक्रम का संचालन कर रहे नगर आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने कहा कि बुजुर्गों की सेहत का खासा ध्यान रखा जा रहा है। ऐसे में सप्ताह में एक दिन बुजुर्गों का शुगर टेस्ट किया जाएगा। ताकि, वे समय पर अपनी सेहत का ख्याल रख सकें। इस जिम में दिव्यांगजनों के अनुकूल उपकरण भी लगाए गए हैं।