Home खास ख़बर डॉक्टरों-नर्सों की आवाजाही में न हो कोई परेशानी- गृहमंत्रालय।

डॉक्टरों-नर्सों की आवाजाही में न हो कोई परेशानी- गृहमंत्रालय।

807
SHARE

गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को पत्र लिखकर कहा है कि लॉकडाउन के दौरान डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ को आवाजाही में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। राज्यों द्वारा सीमाएं सील करने के बाद एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने वाले चिकित्सा कर्मियों को ड्यूटी पर पहुंचने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, जिसके कारण दिल्ली समेत कुछ अन्य स्थानों पर स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित होने की खबरें आई हैं।

केन्द्रीय गृह सचिव अजय भल्ला की तरफ से जारी इस पत्र में लिखा है कि चिकित्सा पेशेवरों और पराचिकित्सक स्टाफ की आवाजाही पर किसी तरह की पाबंदी कोविड-19 और गैर- कोविड चिकित्सा सेवाओं में गंभीर बाधाएं पहुंचा सकती है। इसलिए उनकी आवाजाही जन स्वास्थ्य सेवाओं और अनमोल जिंदगियों को बचाने के लिए आवश्यक है।

केन्द्रीय गृह सचिव ने कहा है कि सभी राज्यों व केन्द्र शासित प्रदेशों के प्रशासन हर निजी क्लीनिक, नर्सिंग होम और लैब का तमाम चिकित्सा पेशेवरों एवं कर्मियों के साथ खुलना सुनिश्चित करें।