उत्तराखंड के दो होनहार स्काउट छात्रों को अमेरिका जाने का मौका मिला है। ये दोनों छात्र उत्तरी अमेरिका के वर्जीनिया में होने वाली 24वीं विश्व स्काउट रैली (जैंबरी) में हिस्सा लेंगे। उत्तराखंड का मान बढ़ाने वाले ये छात्र हैं प्रशांत मलिक और अभय चौधरी। दोनों ही छात्र देहरादून के ननूरखेड़ा में स्थित राजीव गांधी नवोदय विद्यालय में पढ़ते हैं। प्रशांत और अभय 9वीं के छात्र हैं। इन दोनों छात्रों की ये उपलब्धि कई मायनों में खास है। उत्तरी अमेरिका में होने जा रही 24वीं विश्व स्काउट रैली में पूरे देशभर से केवल 5 स्काउट छात्रों का चयन हुआ है, जिनमें अपने ये दो होनहार लाल भी शामिल हैं। विश्व स्काउट रैली का आयोजन 22 जुलाई से 3 अगस्त तक होगा। जिसमें दुनियाभर के 72 देशों के स्काउट हिस्सा लेंगे। प्रशांत और अभय ने कार्यक्रम में शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था। उनके पासपोर्ट और दूसरे दस्तावेज तैयार हैं। 20 जुलाई को ये दोनों छात्र भारतीय दल के साथ अमेरिका के लिए रवाना होंगे।
विश्व स्काउट फेडरेशन ने देशभर से 5 स्टूडेंट्स को स्पांसरशिप प्रोग्राम के तहत चुना है। चुने गए छात्रों को अमेरिका जाने का मौका मिलेगा। दून के राजीव गांधी नवोदय विद्यालय के दो छात्र प्रशांत और अभय भी विश्व स्काउट रैली में हिस्सा लेने जाएंगे। 9वीं में पढ़ने वाले ये छात्र और उनके अभिभावक इन दिनों खुशी से फूले नहीं समा रहे, ऐसा हो भी क्यों ना प्रशांत मलिक और अभय चौधरी को अमेरिका जाने का शानदार मौका जो मिला है। दोनों छात्र देहरादून के ही रहने वाले हैं। 1 जुलाई से 3 जुलाई तक दोनों छात्रों को इंटरव्यू के लिए नई दिल्ली स्थित दूतावास में बुलाया गया है। नवोदय विद्यालय के स्काउट अधिकारी डॉ. सुशील सिंह ने बताया कि दोनों छात्रों ने अंबाला में 3 दिन की प्री ट्रेनिंग ली है। अमेरिका में होने वाले कार्यक्रम में निजी स्कूलों के छात्र भी हिस्सा लेंगे, लेकिन इसके लिए उन्हें 4 लाख रुपये बतौर फीस देने होंगे। जबकि प्रशांत और अभय स्पांसरशिप प्रोग्राम के तहत अमेरिका जाने वाले हैं। प्रशांत और अभय अमेरिका में होने वाले विश्वस्तरीय कार्यक्रम में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे, ये उत्तराखंड के लिए गौरव की बात है। राज्य समीक्षा टीम की तरफ से इन दोनों होनहार छात्रों को ढेर सारी शुभकामनाएं…