Home खास ख़बर डीएमआरसी ने रचा इतिहास, पहली बार सौर ऊर्जा से दौड़ी मेट्रो

डीएमआरसी ने रचा इतिहास, पहली बार सौर ऊर्जा से दौड़ी मेट्रो

936
SHARE

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने बृहस्पतिवार को पहली बार सौर ऊर्जा से मेट्रो चलाकर इतिहास रच दिया। मध्य प्रदेश के रीवा सौर ऊर्जा प्लांट से बिजली लेकर कश्मीरी गेट से फरीदाबाद जाने वाली वायलेट लाइन पर ट्रेन का परिचालन किया गया। यह ट्रेन जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम मेट्रो स्टेशन से केंद्रीय सचिवालय के बीच संचालित की गई।

मेट्रो प्रबंधन के मुताबिक, रीवा प्लांट से 2017 में औसतन हर साल 345 मिलियन यूनिट (एमयू) बिजली खरीदने का समझौता हुआ था। डीएमआरसी को पहले साल में 2.97 रुपये प्रति यूनिट और इसके बाद 3.30 रुपये प्रति यूनिट की दर से 25 साल तक बिजली मिलती रहेगी।

डीएमआरसी को बृहस्पतिवार को 27 मेगावाट बिजली मिली। धीरे-धीरे 99 मेगावाट बिजली मिलने लगेगी। बता दें कि दिल्ली मेट्रो के संचालन में 2018-19 वित्त वर्ष के दौरान कुल 1092 एमयू बिजली की आवश्यकता पड़ी थी।