जिला सहकारी बैंक लिमिटेड गढ़वाल (कोटद्वार) में वर्ग-4 (सहयोगी/गार्ड) के कुल 35 (अस्थाई) पदों पर भर्ती निकली है। इच्छुक अभ्यार्थी बैंक द्वारा निर्धारित प्रारूप को भरकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र का प्रारूप बैंक की वेबसाइट www.zsbkotdwar.org पर भी उपलब्ध है। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 07 फरवरी 2021 रखी गई है।
कौंन कर सकता है आवेदन-
अभ्यर्थी उत्तराखण्ड के किसी भी जनपद का स्थायी निवासी हो। तथा किसी भी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से न्यूनतम हाईस्कूल परीक्षा उत्तीर्ण की हो। विज्ञप्ति प्रकाशन की तिथि तक अभ्यर्थी की आयु 18 वर्ष से कम तथा 42 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। सामान्य/ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपए निर्धारित किया गया है, जबकि अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग/ दिव्यांग वर्ग/ उत्तराखण्ड के अनाथ बच्चों के लिए 500 रुपए निर्धारित किया गया है। आवेदन शुल्क का भुगतान बैंक ड़्राफ्ट के माध्यम से होगा जो किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक या राज्य के जिला सहकारी बैंक या उत्तराखण्ड राज्य सहकारी बैंक लि. के बैंक ड्राफ्ट के रूप में हो। बैंक ड्राफ्ट जिला सहकारी बैंक लि. गढ़वाल (कोटद्वार) के नाम देय होगा।
ऐसे करें आवेदन-
इच्छुक अभ्यर्थी बैंक की वेबसाइट www.zsbkotdwar.org से आवेदन पत्र का प्रारूप निकालकर भर सकते हैं। आवेदन पत्र स्पीड पोस्ट/ पंजीकृत डाक से सचिव/ महाप्रबंधक जिला सहकारी बैंक लि. गढ़वाल (कोटद्वार) मुख्यालय कोटद्वार बद्रीनाथ मार्ग निकट तहसील कोटद्वार के पते भेजना होगा। जो कि 7/02/2021 तक कार्यालय में पहुंचने अनिवार्य हैं।