Home राष्ट्रीय डिजिटल पेमेंट लेने से किया इंकार, तो लगेगा पांच हजार का जुर्माना।

डिजिटल पेमेंट लेने से किया इंकार, तो लगेगा पांच हजार का जुर्माना।

617
SHARE

नए साल में पर डिजिटल माध्यमों से पेमेंट न स्वीकारने पर पांच हजार रुपये प्रतिदिन का जुर्माना देना होगा।एक फरवरी, 2020 से सभी तरह के कारोबारियों पर नया नियम लागू हो जाएगा,जिसके तहत डिजिटल माध्यमों से पेमेंट न स्वीकारने पर उनको पांच हजार रुपये प्रतिदिन का जुर्माना देना होगा।यह नियम फिलहाल 50 करोड़ रुपये से ज्यादा का टर्नओवर करने वाले व्यापारियों पर लागू होगा।वित्त मंत्रालय ने इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया है।
कारोबारियों को रूपे कार्ड, डेबिट कार्ड, भीम एप सहित अन्य डिजिटल भुगतान माध्यमों से पेमेंट को स्वीकार करना होगा।मंत्रालय की तरफ से जिन पेमेंट मोड का सुझाव दिया गया है, वे हैं रूपे पॉवर्ड डेबिट कार्ड, यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस और यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस क्विक रिस्पॉन्स कोड।इस नोटिफिकेशन में भीम यूपीआई और क्विक रिस्पॉन्स कोड को इस्तेमाल करने का सुझाव भी दिया गया है।
यह नियम 2020 के पहले दिन से ही लागू होना है, लेकिन कंपनियों को जरूरी तैयारी करने के लिए एक माह का समय दिया जा रहा है।एक महीने बाद यानी एक फरवरी से इस नियम की अवहेलना करने वाली कंपनियों पर जुर्माना लगाया जाएगा।जुर्माने की राशि 5000 रुपये प्रतिदिन तय की गई है।
यह नियम आयकर नियम, 2019 के तहत बनाया गया है। इसका लक्ष्य डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देना और एनपीसीआई के पेमेंट और सेटलमेंट सिस्टम को सपोर्ट करना है। वित्त मंत्रालय की तरफ जारी किए गए आधिकारिक बयान में यह भी कहा गया है कि इस सेक्शन के तहत पेमेंट करने वाले व्यक्ति से कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं वसूला जाएगा।