भारत ने इस मैदान पर अभी तक ज्यादा वनडे मैच नहीं खेले हैं। भारत ने इस मैदान पर कुल चार वनडे मैच ही खेले हैं, जिसमें से दो में जीत दर्ज की है, जबकि एक में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है और एक मैच बिना नतीजा रहा। ऑस्ट्रेलिया के साथ इस मैदान पर इकलौता मैच 23 अक्टूबर 2013 को खेला गया था, जो बिना नतीजा छूटा था।
बारिश के चलते मैच का नतीजा नहीं आ सका था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने तब शानदार बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 296 रनों का लक्ष्य रखा था। भारतीय पारी के दौरान महज 4.1 ओवर का ही मैच हो सका था। भारत ने इस मैदान पर इंग्लैंड और श्रीलंका के खिलाफ जीत दर्ज की है, जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ 2016 में खेला गए मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा था।
बताते चलें कि ऑस्ट्रेलिया ने भारत को उसी के घर में खेली गई दो मैचों की टी-20 सीरीज में 2-0 से मात दी थी, लेकिन कंगारु टीम वनडे सीरीज में टी-20 वाला प्रदर्शन दोहराने में अभी तक कामयाब नहीं हो पाई है और अब सीरीज में 0-2 से पिछड़ रही ऑस्ट्रेलियाई टीम पर सीरीज हार का खतरा मंडरा रहा है।
रांची में खेले जाना वाला वनडे ऑस्ट्रेलिया के लिए सीरीज में वापसी का आखिरी दरवाजा होगा। अगर कंगारू टीम यहां मुकाबला गंवाती है तो वन-डे सीरीज में उसकी जीत की आखिरी उम्मीद यहीं समाप्त हो जाएगी।