Home उत्तराखंड बाजपुर में हुई घटना पर डीजीपी ने लिया बडा एक्शन, इन पर...

बाजपुर में हुई घटना पर डीजीपी ने लिया बडा एक्शन, इन पर गिरी गाज।

898
SHARE

30 दिसंबर की रात्रि को ऊधमसिंहनगर के बाजपुर क्षेत्र में नशे में धुत्त सिपाही ने सिगरेट के पैंसें मांगने पर पान वाले को गाडी से कुचल दिया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी। अब इस मामले पर संज्ञान लेते हुए ऊधमसिंहनगर के समस्त मीडिया मॉनिटरिंग सेल, सोशल मीडिया टीम के प्रभारी एवं थाना बाजपुर के रात्रि अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने हेतु पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र को निर्देशित किया है।

पुलिस महानिदेशक ने स्थानीय पुलिस द्वारा मामले को गंभीरता से नहीं लेने, आमजन से समन्वय स्थापित न कर शान्ति/ कानून व्यवस्था प्रभावित होने व सोशल मीडिया पर प्रसारित पोस्टों में समय से कार्यवाही न करने पर एक्शन लिया है। पुलिस महानिदेशक ने कहा है कि बाजपुर में जो हुआ वह बहुत ही दुखद था। यह बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है, जो भी पुलिसकर्मी ड्यूटी में ढिलाई बरतेगा उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।