11 मई को देवप्रयाग में दशरत पर्वत में बादल फटने की घटना से देवप्रयाग बाजार में भारी मात्रा में जल एवं मलवे का भराव हो गया था। साथ ही आईटीआई का एक भवन ओर अनेक दुकानें भी इसकी जद में आ गई थी, वर्तमान में सम्पूर्ण उत्तराखंड में कोविड कर्फ्यू लागू होने के चलते देवप्रयाग बाजार में आमजन की आवाजाही नहीं थी जिस कारण बादल फटने की घटना से जन हानि नहीं हुई, किन्तु अनेक दुकानों का सामान इसकी चपेट में आ गया।
घटना की सूचना प्राप्त होते ही SDRF की एक टीम तत्काल ही सर्चिंग एवं बचाव कार्यो हेतु ऋषिकेश से देवप्रयाग को रवाना हुई थी, घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है, किन्तु संशय ओर सम्भावनाओं को समाप्त करने और एहतियात के तौर पर सर्चिंग की गयी, आम जन जहां सर्चिंग क्षेत्र में जाने से परहेज कर रहा था वहीं SDRF टीम ने आज एक स्वर्णकार की तिजोरी को मलवे से बाहर निकाला, जब तिजोरी को व्यवसायी ओर पुलिस के समक्ष खोला गया तो उसमें से 8 लाख रुपये ओर सोने चाँदी के जेवर बरामद हुए, जिन्हें सिविल पुलिस के माध्यम से स्वर्णकार को वापस किया गया।
https://youtu.be/j27uepDYWno