Home अपना उत्तराखंड देवभूमि में अपना घर बनायेंगे बॉलीवुड गायक सोनू निगम…मां कुंजापुरी के दर्शन...

देवभूमि में अपना घर बनायेंगे बॉलीवुड गायक सोनू निगम…मां कुंजापुरी के दर्शन भी किए

1522
SHARE

उत्तराखंड में शांति है…सुकून है, तभी तो देश-विदेश की मशहूर हस्तियां देवभूमि की तरफ खिंची चली आती हैं। खासकर ऋषिकेश, बॉलीवुड की मशहूर हस्तियों के फेवरेट डेस्टिनेशन में शुमार है। कुछ दिन पहले मशहूर सूफी गायक कैलाश खेर ऋषिकेश आए थे, यहां उन्होंने अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिताया था, और अब सुप्रसिद्ध गायक सोनू निगम ऋषिकेश पहुंच गए हैं। वो निजी यात्रा पर ऋषिकेश आए हुए हैं, उनके साथ उनके कुछ दोस्त भी हैं। हालांकि इस दौरान सोनू निगम ने मीडिया से दूरी बनाई रखी, लेकिन उनके उत्तराखंड दर्शन की खबर उस वक्त सब तक पहुंच गई, जब उन्होंने अपनी एक सेल्फी सोशल मीडिया पर पोस्ट की। दरअसल सोमवार सुबह गायक सोनू निगम मां कुंजापुरी का आशीर्वाद लेने नरेंद्रनगर पहुंचे थे। उन्होंने मां कुंजापुरी की विधिवत पूजा-अर्चना की। इस दौरान उन्होंने एक सेल्फी लेकर इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया। तस्वीर में सोनू निगम बेहद शांत और खुश नजर आ रहे हैं।

इंस्टाग्राम पर तस्वीर पोस्ट करने के साथ ही उन्होंने अपने जज्बात भी बयां किए। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सोनू निगम ने लिखा की एक बार फिर वो अपनी पसंदीदा जगह ऋषिकेश पहुंचे हैं। उन्होंने लिखा कि पहाड़ की वादियों में उन्हें एक अनूठा सुकून और आध्यात्मिक वातावरण मिलता है। बता दें कि इससे पहले भी सोनू निगम कई बार ऋषिकेश आ चुके हैं।

कुछ समय पहले उन्होंने ऋषिकेश में अपना घर बनाने की इच्छा भी जाहिर की थी। सूत्रों की मानें तो उन्होंने अपना आशियाना बनाने के लिए ऋषिकेश में जगह भी देख ली है। इस वक्त ये मशहूर बॉलीवुड गायक ऋषिकेश के होटल में रुका है। सोनू निगम जब भी ऋषिकेश आते हैं वो मीडिया से दूर प्रकृति के सानिध्य में समय बिताते हैं। मां कुंजापुरी मे उनकी विशेष आस्था है, यही वजह है कि अपने ऋषिकेश प्रवास के दौरान वो नरेंद्रनगर में स्थित सिद्धपीठ में सिर झुकाने जरूर जाते हैं।