
देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। हर दिन कोरोना के रिकार्ड नए मामले सामने आ रहे हैं। देश में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 16 लाख से ऊपर चली गई है। बीते 24 घंटों में 55079 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 779 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 16,38871 हो गई है। जिसमें 5,45,318 सक्रिय मामले हैं , वहीं 10,57,806 मरीज ठीक हो गए हैं। जबकि अब तक 35,747 लोगों की इस वायरस से मौत हो चुकी है।
भारत में पिछले 24 घंटों में #COVID19 के 55,079 मामले सामने आए हैं और 779 मौतें हुई हैं। कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 16,38,871 हो गई है, जिसमें 5,45,318 सक्रिय मामले, 10,57,806 ठीक / डिस्चार्ज और 35,747 मौतें शामिल हैं: स्वास्थ्य मंत्रालय pic.twitter.com/MU7es9Ud4O
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 31, 2020