Home अपना उत्तराखंड देश में होने वाले सबसे बड़े चुनाव के लिए कल उत्तराखंड में...

देश में होने वाले सबसे बड़े चुनाव के लिए कल उत्तराखंड में होगा मतदान

810
SHARE

देश के सबसे बड़े चुनाव में गुरुवार को पहले चरण के लिए मतदान होगा। गुरुवार को उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों के लिए मतदान होगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि 11 अप्रैल को सुबह 7:00 बजे से 5:00 बजे तक मतदान का समय होगा। इसके लिए सभी पोलिंग बूथों पर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

मतदान के दिन सबसे पहले 6:00 बजे से 7:00 बजे तक प्रत्येक बूथ पर मॉक पोल होगा। जिसमें 50 वोट डाले जाएंगे। इस दौरान प्रत्याशी व उनके पोलिंग एजेंट भी मौजूद रहेंगे। मॉक पोल के सभी मतों को निरस्त करने के बाद मतदान शुरू किया जाएगा। संवेदनशील व अतिसंवेदनशील पोलिंग बूथ पर लाइव टेलीकास्ट और सीसीटी कैमरे से रिकॉर्डिंग की जाएगी। साथ ही सीआरपीएफ व प्रदेश पुलिस के जवान भी तैनात रहेंगे।