देहरादून में देर रात दर्दनाक हादसा हो गया। पलटन बाजार के पास घोसी गली में एक टेलर की दुकान में आग लग गई। आग की चपेट में आने से अंदर सो रहे एक कर्मचारी की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, सूचना मिलते ही पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची।
फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने दुकान का शटर तोड़कर आग पर किसी तरह से काबू पाया। लेकिन अंदर सो रहे व्यक्ति को बचा नहीं सके। एसएसआई अशोक राठौर ने बतााया कि सहारनपुर के मनिहारन गांव निवासी 26 वर्षीय जयप्रकाश बिज इंटरप्राइजेज में टेलरिंग का काम करता था।