Home अपना उत्तराखंड पौड़ी गढ़वाल पौड़ी- देर रात हुए दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत।

पौड़ी- देर रात हुए दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत।

1243
SHARE

देश इस वक्त कोरोना वायरस से दंग लड़ रहा है, जिसके चलते देश में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन घोषित किया गया है। लॉकडाउन के बीच उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले से बुरी खबर सामने आई है, जहां देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

 

 

मिली जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात एक कार पौड़ी जिले के रीठा खाल के समीप अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। सूचना पाकर सतपुली पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना हुई। कार अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी थी। पुलिस व एसडीआरएफ की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू कर शवों को खाई सो बाहर निकाला। रेस्क्यू में टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी बताया जा रहा है कि रेस्क्यू अभियान सुबह करीब साढ़े छह बजे खत्म हुआ। फिलहाल यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि यह लोग कार द्वारा कहां जा रहे थे, पुलिस जांच में जुटी है। कार में सवार सभी लोग स्थानीय बताये गए हैं।
दुर्घटना में संदीप कुमार पुत्र बलवीर सिंह बडैत घायल हैं, जबकि मनोज कुमार पुत्र बलवीर सिंह उम्र 40 वर्ष निवासी सल्ड, कैलाश चन्द्र पुत्र भगत राम निवासी बडेत व मेला राम पुत्र भगत राम निवासी सल्ड की मृत्यु हो गई है।