दिल्ली सरकार ने दिल्ली में कोरोना की घटती रफ्तार को देखते हुए अनलॉक की प्रक्रिया शुरू करने का ऐलान किया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे हैं और ये सब दिल्ली की दो करोड़ जनता की मेहनत का नतीजा है। केजरीवाल ने कहा एक महीने के भीतर कोरोना की दूसरी लहर पर दिल्ली के लोगों ने काबू पा लिया है। पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण की दर 1.5 प्रतिशत रही और 1100 करीब कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए। अस्पतालों के अंदर भी बेड की कमी नहीं है।
कोरोना के ख़िलाफ़ इस लड़ाई में दिल्लीवासियों की मेहनत से दिल्ली में स्थिति तेज़ी से सुधर रही है, लॉकडाउन के बाद अब दिल्ली धीरे-धीरे अनलॉक के लिए तैयार है | Press Conference | LIVE https://t.co/3wsjEzIn1c
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 28, 2021
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि अब समय अनलॉक करने का है एक तरफ हम कोरोना को भी कंट्रोल करेंगे और दूसरी तरफ आर्थिक गतिविधियों को भी शुरू करेंगे। सोमवार की सुबह 5 बजे तक यह लॉकडाउन है, हम धीरे-धीरे अब लॉकडाउन खोलने जा रहे हैं।
कंस्ट्रक्शन गतिविधियों और फैक्ट्रियों को सोमवार सुबह से खोला जा रहा है: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल pic.twitter.com/gEqQGVSiQp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 28, 2021
हम दिहाड़ी मजदूरों को सबसे ज्यादा प्राथमिकता देंगे, कंस्ट्रक्शन और फैक्ट्री के कामों को सोमवार सुबह से खोला जा रहा है। अगले एक सप्ताह के लिए इन्हें खोला जा रहा है, हम इसे लेकर एहतियात भी जारी रखेंगे, इसके बाद विशेषज्ञों की राय के आधार पर लॉकडाउन खोलते रहेंगे। इसकी शर्त यह है कि कोरोना के नए मामले नहीं बढ़ने चाहिए, कोरोना फिर बढ़ने लगेगा तो लॉकडाउन लगाने के अलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं है।