प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जानकारी दी है कि दिल्ली से उत्तराखंड लौटने वाले प्रवासियों की ट्रेन से वापसी कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि हमने रेल मंत्री से ट्रेन के लिए आग्रह किया था, जिसे रेलमंत्री ने स्वीकार कर लिया है। अब बहुत जल्द ट्रेनों की व्यवस्था हो जाएगी और दिल्ली में फंसे लोगों को उत्तराखंड लाया जा सकेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में बड़ी संख्या में उत्तराखंड के लोग रहते हैं, और करीब 40 हजार लोग उत्तराखंड आना चाहते हैं। बसों में हम एक बार में केवल 25 से 30 आदमियों को ला पा रहे हैं, ट्रेन मिल जाने के बाद 1 हजार से अधिक लोगों को लाया जा सकेगा। साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी यात्रियों का किराया उत्तराखंड सरकार द्वारा वहन किया जाएगा।