दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एलएनजेेपी अस्पताल के सीनियर डॉक्टर असीम गुप्ता को श्रद्धांजलि अर्पित की है। डॉ. असीम गुप्ता की कल कोविड-19 से मौत हो गई थी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्विटर पर लिखा है डॉ. असीम गुप्ता की कल कोविड-19 से मौत हो गई, वे कोरोना मरीजों की सेवा में लगे थे। हमने एक अनमोल फाइटर खो दिया है, दिल्ली उनके त्याग और इरादे को सलाम करती है। मैंने अभी उनकी पत्नी से बात की और संवेदना जताई। वहीं मुख्यमंत्री ने कहा है कि सरकार द्वारा उनके परिवार को 1 करोड़ रूपए की मुआवजा राशि दी जाएगी।
Dr Aseem Gupta, a senior doctor of LNJP Hospital succumbed to Covid yday. He was known for going out of his way to serve his patients. We have lost a very valuable fighter. Delhi salutes his spirit and sacrifice.
I just spoke to his wife and offered my condolences and support. pic.twitter.com/0aD9nZmBoR
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 29, 2020
वहीं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि आज दिल्ली में बेड्स की कमी नहीं है। अभी हमारे पास 13500 बेड हैं जिसमें से 6000 भरे हुए हैं 7500 खाली हैं। उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान कहा कि दिल्ली में हम कोरोना मरीजों के इलाज के लिए प्लाज्मा बैंक बनाने जा रहे हैं। देशभर में यह पहला प्लाज्मा बैंक होगा। मैं ठीक होने वाले लोगों से प्लाजमा दान करने की अपील करता हूं। यह प्लाजमा बैंक दिल्ली में लिवर और पित्त विज्ञान संस्थान में स्थापित किया जाएगा। आपके आने-जाने और टैक्सी का खर्चा सरकार देगी बस आप प्लाजमा देने के इच्छुक हों।