Home खास ख़बर दिल्ली में आप बहुमत की ओर, भाजपा नेता ने ईवीएम को लेकर...

दिल्ली में आप बहुमत की ओर, भाजपा नेता ने ईवीएम को लेकर कही ये बात।

700
SHARE

दिल्ली केे के चुनावी रण में आम आदमी पार्टी एक बार फिर सिकंदर बनती हुई नजर आ रही है, निर्वाचन आयोग के ताजा रुझान के मुताबिक 70 निर्वाचन क्षेत्रों के प्राप्त रुझान के अनुसार आप 58 और भाजपा 12 सीटों पर आगे है। रुझानों को देखते हुए आप की सरकार बनना तय हैं। तो वहीं कांग्रेस का इस बार भी दिल्ली में खाता खुलता नजर नहीं आ रहा।

आप की तेज बढ़त को देखते हुए कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी के दफ्तर में खुशियां मनानी शुरू कर दी हैं। आम आदमी के कार्यालय में राजतिलक की करो तैयारी, आ गए हैं मफलरधारी, दिल्ली तो हमारी है, अब देश की बारी है, दिल्ली का एक ही लाल- केजरीवाल, केजरीवाल। जैसे नारे लग रहे हैं।

वहीं भाजपा के राज्यसभा सदस्य राकेश सिन्हा ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं को बताया कि भाजपा जीत को सहर्ष स्वीकार करती है, जब हम हारते हैं तो जनादेश का सम्मान करते हैं। दिल्ली में जो चुनाव परिणाम अभी तक आ रहे हैं हम उनका भी अभिनंदन करते हैं। सिन्हा ने कहा कि यह परिणाम उन पार्टियों के लिये एक संकेत है जो हारने पर हार का ठीकरा ईवीएम पर फोड़ते हैं। उन्होंने कहा कि कल्पना कीजिये कि अगर यह रुझान उल्टे होते तो आरोप लगता कि ईवीएम के साथ छेड़छाड़ की गयी है। इसलिये मेरा मानना है कि संख्यात्मक रूप से आप भले ही जीत जाये लेकिन गुणात्मक रूप से आप हार गयी है।