Home अपना उत्तराखंड देहरादून दिल्ली में फंसे उत्तराखंडियों के लिए मुख्यमंत्री ने की राहत की घोषणा।

दिल्ली में फंसे उत्तराखंडियों के लिए मुख्यमंत्री ने की राहत की घोषणा।

5145
SHARE
पूरे देश में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन घोषित किया गया है, जिसके कारण परिवहन सेवाएं भी पूरी तरह ठप हैं, जिसके चलते अनेकों ऐसे प्रवासी उत्तराखंडी दिल्ली में फंसे हुए हैं, जिनके पास रहने व खाने की भी कोई व्यवस्था नहीं है।
इस स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लॉक डाउन के कारण दिल्ली में फंसे उत्तराखण्ड के व्यक्तियों  के भोजन, रहने व उनके गंतव्य तक पहुंचने के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से 50 लाख रूपये स्वीकृत किए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड राज्य के प्रत्येक व्यक्ति के रहने, खाने एवं उनको उनके गंतव्य तक पहुंचाना राज्य सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है। इस संबंध मे आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।