प्रदेश के ऊधमसिंह नगर जिले की सीमाएं अन्य राज्यों विदेशों से लगी होने के कारण हमेशा ही संवेदनशील माना जाता है। दिल्ली में नागरिकता कानून व एनआरसी को लेकर चल रहे बवाल के मद्देनजर ऊधमसिंह नगर में पुलिस ने अलर्ट जारी कर दिया है। एसएसपी बरिंदरजीत सिंह ने सभी थाना, कोतवाली पुलिस ने सजग रहने व अतिसंवेदनशील स्थानों पर निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं।
एसएसपी ने चेतावनी देते हुए कहा है कि माहौल बिगाड़ने वालों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिले में लोगों में सीएए को लेकर कोई नाराजगी नहीं है। सुरक्षा के लिहाज से अलर्ट जारी कर थाना, कोतवाली पुलिस को मुस्तैद रहने को कहा गया है।साथ ही सोशल मीडिया में दुष्प्रचार करने वालों पर भी टीमें नजरें बनाए हुए हैं। खुफिया विभाग की टीम जिले में होने वाली हर गतिविधियों पर पल-पल नजर रख रही हैं।