दिल्ली में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी अब पूरी तरह परवान चढ़ चुकी है। आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी पहली बार इस प्रचार के लिए मैदान में उतरेंगे। आज 2 बजे कड़कडड़ूमा स्थित सीबीडी ग्राउंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा को लेकर ग्राउंड में दो-तीन दिन से तैयारियां चल रही हैं। साथ ही एसपीजी ने भी रविवार से ही ग्राउंड में डेरा जमा दिया था।
जनसभा को देखते हुए ग्राउंड के आसपास चप्पे-चप्पे पर अर्धसैनिक बल के जवान तैनात कर दिए गए हैं। साथ ही जनसभा स्थल की ओर जाने वाले सभी रास्तों पर भी अर्धसैनिक बल के जवानों की बड़ी संख्या में तैनाती की गई है। वहीं दिल्ली पुलिस भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरी तरह सतर्क है।
जनसभा स्थल में विशिष्ट लोगों के लिए अलग से दो गेट बनाए गए हैं, जबकि सामान्य जनता और मीडिया के लिए अलग गेट बनाए गए हैं। सभी गेटों पर बड़ी संख्या में मेटल डिटेक्टर लगाए गए हैं। साथ ही पूरे ग्राउंड को भाजपा के पोस्टर, बैनर और झंडों से पाट दिया गया है।
जनसभा के लिए ग्राउंड में एक बड़ा मंच तैयार कराया गया है। इस मंच पर करीब 50 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गयी है। साथ ही आम लोगों के बैठने के लिए भी कुर्सियों की व्यवस्था की गई है।