Home अपना उत्तराखंड सुबोध उनियाल और भगत दा का हालचाल जानने दिल्ली एम्स पहुंचे सीएम

सुबोध उनियाल और भगत दा का हालचाल जानने दिल्ली एम्स पहुंचे सीएम

822
SHARE
बता दें कि कृषि मंत्री सुबोध उनियाल हर्निया का ऑपरेशन करवाने के लिए 2 दिन पहले एम्स अस्पताल पहुंचे थे.वहीं सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी गले में की समस्या के चलते एम्स में भर्ती हैं. मालूम हो कि मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत 4 दिनों के दिल्ली दौरे पर हैं. इस दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने नई दिल्ली स्थित एम्स में जाकर वहां भर्ती सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी और कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल से मुलाकात कर उनकी कुशलक्षेम पूछी.

सीएम ने कोश्यारी और सुबोध उनियाल के उपचार के बारे में एम्स के चिकित्सकों से जानकारी भी ली.मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है. इस दौरान सीएम के साथ विधायक खजान दास और मुख्यमंत्री के औद्योगिक सलाहकार के.एस.पंवार भी मौजूद रहे.