गुरूवार शाम थाना रायपुर क्षेत्र में सोडा सरोडी के पास सोंग नदी में पैर फिसलने से एक लड़का बह गया है। उपरोक्त सूचना पर सेनानायक एस.डी.आर. एफ नवनीत सिंह द्वारा तत्काल टीम को घटनास्थल पर पहुंचने हेतु आदेशित किया गया। उक्त आदेश पर SDRF रेस्क्यू टीम तुरन्त हेड कांस्टेबल हर्षवर्धन कंडारी के हमराह घटनास्थल पर पहुंचीं और लापता की तलाश में सर्च एवं रेस्क्यू ऑपेरशन शुरू किया गया।
देर रात तक एसडीआरएफ एवं स्थानीय पुलिस द्वारा नदी एवं नदी के किनारे लगातार सर्चिंग की गई, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। शुक्रवार सुबह एसडीआरएफ ने फिर सर्च अभियान चलाया और घटनास्थल से लगभग 1 किलोमीटर दूर किशोर का शव बरामद कर लिया गया है।
SDRF टीम इंचार्ज द्वारा बताया गया कि मृतक किशोर का नाम अमन डिमरी उम्र 15 पुत्र कैलाश डिमरी हाल निवासी नथुआवाला है, जो अपने अन्य दोस्तों के साथ सौडा सरौली में सोंग नदी में गया था अचानक पैर फिसलने से बह गया।