राजधानी देहरादून में स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने चाइल्ड फ्रेंडली देहरादून को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया। नोबल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी, फ़्रान्स के राजदूत एच.ई. इम्यूल लिनैन व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कार्यशाला का शुभारम्भ किया। कार्यशाला में विभागों के अधिकारी और स्कूली बच्चे भी मौजूद रहे। कार्यशाला में देहरादून शहर को बाल मित्र बनाने को लेकर चर्चा की गई। कार्यशाला में उपस्थित सभी अतिथियों ने बच्चों की सुरक्षा, शिक्षा और सुविधाएँ देने पर बातचीत की है।
इस अवसर पर देहरादून शहर को सुंदर बनाने के लिए आयोजित प्रयोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस टास्क को चुनौती के तौर पर लेने की बात कही। वहीं नोबल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी का कहना है की बच्चों के मन में जगह बनाकर सही मायनो में देहरादून शहर को चाइल्ड फ़्रेंड्ली बनाया जा सकता है।